केरल : आगामी मलयालम फिल्म 'मीनल मुरली' (Minnal murali) के सेट पर तोड़-फोड़ की गई है और अभिनेता टोविनो थॉमस के अनुसार हमला करने वाले जातिवाद को मानने वाले समूह के लोग थे. निर्माता ने फैसाल किया है कि वे कानूनी कार्रवाई करेंगे.
टोविनो ने ट्विटर पर नोट शेयर किया और टूटे-फूटे सेट की तस्वीरें भी साझा की. उन्होंने उस जगह की भी तस्वीर साझा की जहां बाद में शूट किया जाना था.
नोट में अभिनेता ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई है.
उन्होंने नोट में लिखा, 'मीनल मुरली के पहले शेड्यूल का वायनाड में काम शुरू हुआ था जब दूसरे शेड्यूल के लिए कंस्ट्रक्शन चालू किया गया.... हमारे पास सभी संस्थाओं के जरूरी आदेश थे.'
उन्होंने आगे बताया की चर्च का निर्माण काफी महंगे खर्च से किया गया था.