पटना:दिवंगत अभिनेतासुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके राजीव नगर स्थित आवास पर शुभचिंतकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह भी सोमवार को सुशांत के परिजनों से मिलने पहुंचे. मौके पर जेडीयू नेता छोटू सिंह और सुनील सिंह समेत कई दूसरे नेता भी मौजूद रहे.
सुशांत के परिजनों से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह
बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह सोमवार को सुशांत के परिजनों से मिलने पहुंचे. सुशांत के परिजनों से मुलाकात के बाद जय कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत के असामयिक निधन की घटना से वह काफी दुखी हैं. उन्होंने बताया कि वह और सुशांत के भाई नीरज कुमार बबलू ने एक साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. सुशांत बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे.
सुशांत के परिजनों से मुलाकात के बाद जय कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत के असामयिक निधन की घटना से वह काफी मर्माहत हैं. उन्होंने बताया कि वह और सुशांत के भाई नीरज कुमार बबलू ने एक साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. सुशांत बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे. वहीं, बॉलीवुड में बिहार से शत्रुघ्न सिन्हा के बाद प्रमुख कलाकार सुशांत सिंह राजपूत थे.
सीबीआई जांच की मांग
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने आगे कहा कि सुशांत सबके दिलों पर राज करते थे. वह काफी मजबूत डिटरमिनेशन वाले थे. वह हमेशा खुश मिजाज रहते थे. ऐसे में कभी लगा नहीं कि वह आत्महत्या कर सकते हैं. उनकी मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए.