दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मिमी ने गंभीर की फोटो नजरअंदाज करने पर ट्रोलर्स पर साधा निशाना!...

नवनिर्वाचित सांसद मिमी चक्रवर्ती ने क्रिकेटर गौतम गंभीर की संसद भवन की तस्वीर को नजर अंदाज करने के लिए ट्रोलर्स पर निशाना साधा.

Mimi hit back at trolls for ignoring Gambhir's parliament pic

By

Published : Jun 1, 2019, 7:12 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री और नवनिर्वाचित सांसद मिमी चक्रवर्ती ने क्रिकेटर गौतम गंभीर की संसद भवन की तस्वीर को नजर अंदाज करने के लिए ट्रोलर्स पर निशाना साधा. आपको बता दें कि इससे पहले मिमी जींस और शर्ट-पहनकर संसद पहुंची, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनके पहनावे को संसद भवन की मर्यादा के खिलाफ बताया और उन्हें खूब ट्रोल किया.

गंभीर ने एक टी-शर्ट पहनी हुई थी और संसद भवन के सामने पोज देने के लिए अपना पहचान पत्र रखा था. इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने मिमी से प्रश्न किया, क्या 'फैशन पुलिस' ने पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गंभीर पर पहनावे को लेकर उन पर हमला किया?

यूजर ने आगे लिखा, "या सिर्फ महिलाओं के पहनावे को लेकर ही ये लोग प्रश्न खड़ा करते हैं? मुझे लगता है गौतम गंभीर बहुत अच्छे लग रहे हैं." इसके बाद जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी का इस पोस्ट पर ध्यान गया और उन्होंने इस पर कहा, "नहीं मैडम, ट्रोलर्स फैशन पुलिस ने इस पर कुछ नहीं कहा, यह केवल इसलिए कि हम शायद महिलाएं हैं, लेकिन गौतम गंभीर बहुत अच्छे लग रहे हैं."

इससे पहले मिमी की तस्वीर को इंटरनेट पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था, जिसमें बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत के साथ वह संसद परिसर में दिखाई दे रही थीं. दोनों ने जींस और शर्ट पहनी हुई थी. सोशल मीडिया पर एक यूजर वर्ग ने उन पर पहनावे को लेकर टिप्पणियां की थी. यूजर ने उनसे कहा कि उन्हें 'पर्यटकों' की तरह दिखने के बजाय भारतीय पारंपरिक परिधान को पहनकर संसद में जाना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details