मुंबईः अभिनेत्री और राजनेता मिमी चक्रवर्ती ने अपने डेब्यू एल्बम 'ड्रीम्स' से नया गाना 'परी हूं मैं' 11 फरवरी को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.
अभिनेत्री से राजनेता बनीं मिमी का जन्मदिन भी 11 फरवरी को ही पड़ता है, इस तरह अभिनेत्री ने अपने फैंस को जन्मदिन का तोहफा देते हुए प्यारा गाना भी रिलीज कर दिया.
मिमी ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का मोशन पोस्टर साझा करते हुए रिलीज होने की जानकारी भी दी थी.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन दिया, '#परी हूं मैं अब आपका है... अभी देखिए और अपना फीडबैक मुझे बताइए लिंक बायो में हैं या यूट्यूब पर जाकर मिमी चक्रवर्ती क्रिएशन्स लिखिए 🎵🎵😘😘.'
गाने का अपबीट म्यूजिक, मैचिंग लिरिक्स और मिमी का बोल्ड एंड स्ट्रॉंग अंदाज गाने को हिट नंबर बना देता है.