मुंबईः कहते हैं प्यार की कोई उम्र, जात, धर्म, जेंडर या कोई भी ऐसी सीमा नहीं होती, या तो प्यार होता है या नहीं. और समाज के तथाकथित बंधनों को तोड़ते हुए प्यार की इसी परिभाषा को पूरा किया एक्टर-प्रोड्यूसर मिलिंद सोमान और उनकी पत्नी अंकिता कुंवर ने.
मिलिंद सोमान और अंकिता कुंवर के बीच करीब 25 साल के उम्र का फासला है और यही वजह है कि अक्सर उन्हें अपने रिश्ते के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है.
लेकिन मॉडल-एक्टर और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमान की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट बताती है कि सच्चे प्यार के आगे बेमतलब के सवाल और आलोचना कोई मायने नहीं रखते.
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी डैशिंग फोटो पोस्ट की जिसमें अभिनेता ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लैक गॉगल्स में राउडी लग रहे हैं.
अभिनेता ने फोटो के साथ लिखा, 'आपकी जिंदगी आपकी प्रस्तुति है, आपका संदेश, आपकी रचना का अंश. विचार, आलोचना और सलाह के लिए हमेशा तैयार हूं लेकिन आपका दिल आपका है और वह सच जानता है. #betruetoyourself.'
अंकिता को मिली 'पापाजी' बोलने की सलाह, मिलिंद ने दिया करारा जवाब! - trolls on milind soman and ankita konwar relationship
मिलिंद सोमान और उनकी पत्नी अंकिता कुंवर के बीच उम्र का बहुत बड़ा फासला है जिसके लिए अक्सर उनके रिश्ते को सवालों के घेरे में खड़ा किया जाता है, इन सब बातों का जवाब कपल ने बहुत ही प्यारे अंदाज में दिया है.
पढ़ें- निक के जन्मदिन के मौके पर प्रियंका ने दिया यह खास तोहफा
एक यूजर ने कमेंट में कहा, 'अंकिता को मिलिंद को पापाजी कहकर बुलाना चाहिए.'
ऐसे ही सैंकड़ों कमेंट्स का एक करारा जवाब मिलिंद और अंकिता ने एक ब्रैंड के एड शूट वीडियो के जरिए दिया.
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट अपलोड की जिसमें कपल उनकी लव स्टोरी पर किए जा रहे सभी ट्रोल्स का जवाब बड़े मजे से दे रहे हैं.
'पापाजी कहना चाहिए' वाले टोल्स के जवाब में अभिनेता ने कहा, 'हां, वह कभी-कभी ऐसा करती हैं.' इस बात पर अंकिता भी खिलखिला कर हंस दीं.
TAGGED:
milind soman and ankita konwar