दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता संग किया 'बीहू' डांस, वीडियो वायरल - milind soman

मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों असम का फोक डांस 'बीहू' करते दिख रहे हैं.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 24, 2019, 11:25 PM IST

मुंबई: मॉडल से अभिनेता बने मिलिंद सोमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मिलिंद अपनी पत्नी अंकिता के साथ फोक डांस 'बीहू' करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अंकिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

पढ़ें: अंकिता को मिली 'पापाजी' बोलने की सलाह, मिलिंद ने दिया करारा जवाब!

वीडियो में अंकिता को पूरे पारंपरिक अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है और मिलिंद उन्हें कॉपी करते नजर आ रहे हैं, वीडियो में दोनों की प्यार भरी कमेस्ट्री साफ-साफ दिख रही है. दोनों के फैंस इस डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 'बीहू' असम का फोक डांस है, यह कपल गुवाहटी में परफॉर्म कर रहा था.

आपको बता दें कि, मिलिंद सोमन की उम्र 53 साल और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर की उम्र 27 साल है, दोनों के बीच में इतना लंबा उम्र का फासला है, जिसको लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं और दोनों काफी आलोचनाओं के घेरे में भी रहते हैं, दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. हालांकि मिलिंद और अंकिता दोनों इस बात को स्वीकार कर चुके हैं और इसलिए अब उन्हें उम्र से जुड़ा सवाल परेशान नहीं करता है.

हाल ही में 'फ्री टू लव' कैंपेन के एक वीडियो में मिलिंद सोमन ने अंकिता से अपने रिश्ते के बारे में कहा था कि मेरे और उसकी उम्र में जितना अंतर है, उतना ही अंतर मेरे और मेरी मम्मी की उम्र के बीच में है, जबकि अंकिता का कहना था कि उम्र मेरे लिए सिर्फ एक नंबर है. इससे ज्यादा कुछ नहीं. मिलिंद और अंकिता ने एक दूसरे को 2015 में डेट करना शुरू किया था और दोनों आज साथ में काफी खुश नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details