मुंबईः मार्वल सुपरहीरो 'हल्क' की ट्रक को धक्का देने वाली तस्वीर मंगलवार को आगामी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के निर्देशक मिलाप जवेरी ने साझा की और बताया कि ऐसा ही कुछ अब जॉन भी करने जा रहे हैं.
जवेरी जिन्होंने जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म के पहले पार्ट 'सत्यमेव जयते' का भी निर्देशन किया था, उन्होंने ट्विटर पर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सबसे बलशाली योद्धा 'हल्क' की तस्वीर साझा की और लिखा, 'सत्यमेव जयते 2 में @thejohnabraham के एक्शन की एक झलक. वह ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं.'
बीते साल अक्टूबर में जॉन अब्राहम ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक साझा किया था. जिसमें वह पुलिस की वर्दी में हैं और वह शर्ट चीरते हुए सीने पर छपे तिरंगे को दिखा रहे हैं. आंखों में गुस्सा और देशभक्ति का जुनून साफ दिखाई दे रहा है.
पढ़ें- 'देवी' के 10 मिलियन व्यूज पूरे, अभिनेत्रियों ने फैंस को कहा शुक्रिया