दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सत्यमेव जयते 2' : मिलाप जवेरी ने 'हल्क' से की जॉन के लुक की तुलना - सत्यमेव जयते 2 जॉन अब्राहम लुक

आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के निर्देशक मिलाप जवेरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुपरहीरो 'हल्क' की तस्वीर साझा करते हुए फिल्म के लीड स्टार जॉन अब्राहम से तुलना की और खुलासा किया कि अभिनेता भी आगामी फिल्म में ऐसा ही कुछ करने वाले हैं.

ETVbharat
'सत्यमेव जयते 2' : मिलाप जवेरी ने 'हल्क' से की जॉन के लुक की तुलना

By

Published : Mar 10, 2020, 9:34 PM IST

मुंबईः मार्वल सुपरहीरो 'हल्क' की ट्रक को धक्का देने वाली तस्वीर मंगलवार को आगामी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के निर्देशक मिलाप जवेरी ने साझा की और बताया कि ऐसा ही कुछ अब जॉन भी करने जा रहे हैं.

जवेरी जिन्होंने जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म के पहले पार्ट 'सत्यमेव जयते' का भी निर्देशन किया था, उन्होंने ट्विटर पर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सबसे बलशाली योद्धा 'हल्क' की तस्वीर साझा की और लिखा, 'सत्यमेव जयते 2 में @thejohnabraham के एक्शन की एक झलक. वह ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं.'

बीते साल अक्टूबर में जॉन अब्राहम ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक साझा किया था. जिसमें वह पुलिस की वर्दी में हैं और वह शर्ट चीरते हुए सीने पर छपे तिरंगे को दिखा रहे हैं. आंखों में गुस्सा और देशभक्ति का जुनून साफ दिखाई दे रहा है.

पढ़ें- 'देवी' के 10 मिलियन व्यूज पूरे, अभिनेत्रियों ने फैंस को कहा शुक्रिया

'सत्यमेव जयते' में अभिनेता ने एक विद्रोही का किरदार निभाया था जो कि भ्रष्ट पुलिसवालों को सबक सिखाता है. फिल्म के दूसरे पार्ट में दिव्या खोसला भी फीमेल लीड का किरदार निभा रही हैं.

मिलाप जवेरी के निर्देशन में बन रही फिल्म को टी-सीरीज, एमी एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर्स के बैनर तले कृष्ण कुमार, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी मिलकर निर्मित कर रहे हैं.

फिल्म इसी साल गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में मनोज बाजपेयी और अमायरा दस्तूर भी अहम रोल्स निभा रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details