मुंबई : जॉन अब्राहम की हिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' इसी साल गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इसी के साथ खुशी की खबर यह है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा जिसका जिक्र निर्देशक ने अपने हालिया टवीट में किया.
जी हां, मिलाप ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'घर बैठने का नतीजा- सत्यमेव जयते 3 की कहानी भी क्रैक कर ली.. क्या कहते हो जॉन अब्राहम.. जैसे ही कोरोना के प्रभाव से दुनिया उबर जाएगी. सत्यमेव जयते 2 के साथ ही पार्ट 3 की शूटिंग भी कर लेंगे.'
मिलाप के ट्वीट से साफ है कि फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के बाद इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनेगा. इस पार्ट में भी जॉन अब्राहम ही अहम रोल में नजर आएंगे.
इसके अलावा मिलाप ने एक और टवीट कर फिल्म का फैन मेड पोस्टर भी शेयर किया.
कुछ दिन पहले ही फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' से जॉन अब्राहम का पहला लुक सामने आया था, जिसमें वह वर्दी पहने हुए जबरदस्त लग रहे थे.
कोरोना वायरस की वजह से देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके कारण सभी फिल्मों की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है. जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग भी रोक दी गई है. सत्यमेव जयते 2 भूषण कुमार के बैनर तले बन रही है.
जॉन अब्राहम की बात करें तो जॉन के पास अभी फिल्म अटैक, एक विलेन -2, मुबंई सागा, भी हैं. संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही है- मुंबई सागा. फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होगी.
मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही एक विलेन 2 फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी. फिल्म में जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी फाइनल हैं.
लक्ष्य राज सिंह आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म अटैक 14 अगस्त 2020 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नाडीज और रकुल प्रीत मुख्य किरदारों में होंगे.