दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मिलन लूथरिया ने उत्तराखंड के सीएम से की मुलाकात, इस दिन से शुरू होगी 'तड़प' की शूटिंग

मिलन लूथरिया ने आगामी फिल्म 'तड़प' की शूटिंग के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से की मुलाकात. निर्देशक ने बताया कि 21 अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. वहीं, 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में होगी.

Milan Luthria meets Uttarakhand CM to discuss shooting of film 'Tadap' in Dehradun

By

Published : Oct 7, 2019, 8:28 AM IST

मुंबई :निर्देशक मिलन लूथरिया अपनी अगली फिल्म 'तड़प' की शूटिंग के लिए इन दिनों देहरादून में बिजी हैं. इस दौरान रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात की. बता दें कि, निर्देशक के अनुसार फिल्म 90 प्रतिशत राज्य में बड़े पैमाने पर शूट होगी.

मुख्यमंत्री रावत ने राज्य के सुरम्य परिदृश्य के साथ-साथ अधिकारियों द्वारा शूटिंग के लिए प्रदान की गई अनुकूल पर्यावरण स्थिति के बारे में विस्तार किया. रावत ने राज्य की सुंदरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्थान पर सुंदर प्राकृतिक वातावरण के साथ-साथ फिल्मों को डिब्बाबंद करने के लिए बेहतर मानव संसाधन हैं.

उत्तराखंड में हर्षिल, त्रिजुगी नारायण, नई टिहरी और कुमांयु क्षेत्रों में प्राकृतिक सुंदरता के कई स्थान हैं. फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए निर्देशक ने कहा कि फिल्म की शूटिंग 21 अक्टूबर से 45 दिनों तक उत्तराखंड के विभिन्न स्थलों पर की जाएगी.

फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और हर्षिल में होगी. फिल्म की स्टार कास्ट में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया शामिल होंगे. फिल्म में कुछ स्थानीय कलाकारों को भी दिखाया जाएगा. कुछ समय पहले राज्य ने अनुकूल जलवायु परिस्थितियों के कारण "मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट" का पुरस्कार जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details