दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' में बॉक्सिंग किंग माइक टायसन की एंट्री, देखें करण जौहर का ट्वीट - माइक

पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की एंट्री मानी जा रही है. फिल्म को लेकर हिंदी और साउथ के दर्शकों में बेचैनी का माहौल है. फिल्म में विजय और अनन्या पांडे पहली बार एक साथ आ रहे हैं. अब फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म में बॉक्सिंग किंग माइक टायसन की एंट्री हो गई है.

विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा

By

Published : Sep 27, 2021, 9:13 PM IST

हैदराबाद :पैन इंडियाफिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की एंट्री मानी जा रही है. फिल्म को लेकर हिंदी और साउथ के दर्शकों में बेचैनी का माहौल है. फिल्म में विजय और अनन्या पांडे पहली बार एक साथ आ रहे हैं. अब फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म में बॉक्सिंग किंग माइक टायसन की एंट्री हो गई है.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. करण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इतिहास में पहली बार रिंग के किंग को हम इंडियन सिनेमा में बड़े पर्दे पर देखेंगे. #LIGER की टीम में हम माइक टायसन का स्वागत करते हैं, #NamasteTyson.'

फिल्म लाइगर बॉक्सिंग पर आधारित फिल्म है और ऐसे में फिल्म में ओरिजिनलिटी दिखाने के लिए करण ने माइक टायसन पर बड़ा दांव खेला है. बताया जा रहा है कि फिल्म में माइक टायसन और विजय देवरकोंडा बॉक्सिंग रिंग में आमने-सामने होंगे.

अब जब यह खबर विजय के फैंस को लगी तो अब उनसे रहा नहीं जा रहा है. फैंस बेताब हुए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज हो.

बॉलीवुड में पहली बार दिखेंगे माइक टायस

हिंदी सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर किसी फिल्म में पंच मारता नजर आएगा. बता दें, माइक टायसन हॉलीवुड फिल्मों में तो दिखे हैं, लेकिन बॉलीवुड में वह फिल्म 'लाइगर' से एंट्री करने जा रहे हैं. माइक हॉलीवुड फिल्म 'हैंगओवर और हैंगओवर के सीक्वल में दिखे थे.

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म लाइगर पहले इस साल 9 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. अब फिल्म कब रिलीज होगी, इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ं : नीरज चोपड़ा ने शक्ति मोहन नाम की लड़की को किया प्रपोज, वायरल हुआ वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details