मुंबई : हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर मीका सिंह एक बार फिर सुर्खियों में छा गए है. हाल में ही उन्होंने पाकिस्तान के कराची में एक परफॉमेंस दी थीं, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मीका 'जुम्मे की रात' गाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें काफी निंदा का सामान करना पड़ रहा हैं.
Mika Singh banned from Indian film industry जम्मू-कश्मीर मसले पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को दरकिनार कर मीका सिंह ने वहां परफॉमेंस दिया, जिसके कारण भारतीय फैंस काफी गुस्से में है. अब मीका सिंह मुश्लिक में फंस गए हैं.
उन्हें ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने बैन लगाते हुए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से बॉयकॉट करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही मीका को सभी म्यूजिक कंपनी, मूवी प्रोडक्शन हाउस और ऑनलाइन म्यूजिक कंटेंट प्रोवाइडर से बॉयकॉट किया जाएगा.
जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार असद ने अपनी बेटी सेलिना की मेहंदी रस्म पर 'मीका सिंह नाइट' का आयोजन किया था. कार्यक्रम का आयोजन डिफेंस हाउस अथॉरिटी (डीएचए), फेज-8 स्थित 23, बीच एवेन्य में किया गया था, जोकि डी कंपनी के सदस्य अनीस इब्राहिम और छोटा शकील के करांची स्थित आवास से बहुत ज्यादा दूर नहीं था.
पाकिस्तान की एक पत्रकार ने मीका के इस गाने को शेयर करते हुए लिखा था, 'खुश हूं कि जनरल मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां मेहंदी रस्म में सिंगर मीका सिंह कराची में परफॉर्म करते नजर आए. आपको बता दें कि मीका 3 दिन के टूर पर पाकिस्तान पर हैं.' जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और भारतीय फैंस मीका सिंह पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.