मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट्स अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.
अब हाल ही में अनुपम ने एक खास तस्वीर शेयर की है और उसके पीछे घटित हुआ एक किस्सा भी साझा किया है.
इस फोटो में अनुपम खेर पॉप सम्राट माइकल जैक्सन संग हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं.
इस खास तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''इस फोटो की कहानी! जब 1996 में माइकल जैक्सन भारत आए थे तो ओबेरॉय होटल गार्डन में कुछ लोगों के ग्रुप को उनसे मिलने के लिए इनवाइट किया गया था. मैं भी उनमें से एक लकी इंसान था. भारत भाई शाह को धन्यवाद. वहीं गार्डन में स्पेशल गेस्ट् के लिए एक छोटा सा स्टेज सेट किया गया था बैरिकेड्स के साथ. एमजे (माइकल) आए और अपने बॉडीगार्ड्स के साथ स्टेज पर खड़े हो गए. मेहमानों के बीच वहां पर शांति थी. मैं उस जादूगर (माइकल) को देख रहा था जिसने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस से पूरे यूनिवर्स को मंत्रमुग्ध और सम्मोहित कर दिया था.''
''वो बस कुछ कदम की दूरी पर थे. मैं इस पल को कैप्चर करना चाहता था. तो मैंने बैरिकेड्स तोड़े, स्टेज पर पहुंचा और लगभग माइकल जैक्सन को गले लगा लिया. बॉडीगार्ड्स मेरी तरफ दौड़े और जैसे ही वो मुझे पकड़ते भारत भाई ने मुझे माइकल जैक्सन के आगे भारत के बिग्गेस्ट एक्टर के रूप में इंट्रोड्यूस किया. माइकल ने तुरंत और विनम्रता से झुककर मुझसे हाथ मिलाया. और मेरी हिस्ट्री इस फोटो में कैप्चर हो गई. कभी-कभी आपको कुछ भी हो सकता है पल के लिए प्रयास करने पड़ते हैं.''
पढ़ें : एक्टर जावेद हैदर ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई, कहा- सब्जी नहीं बेच रहा हूं ये तो...
बता दें हाल ही अनुपम खेर ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी मां दुलारी और भाई राजू भी उनके साथ थिरकते नजर आ रहे थे. एक्टर के फैंस ने उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया था.