मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को उन लोगों के साथ खड़ा देखा गया, जो रविवार को एक साथ एकत्र हुए थे, उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम के ट्री अथॉरिटी के खिलाफ आरे जंगल में 2,700 पेड़ों को काटकर मेट्रो यार्ड का निर्माण करने के फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताया.
उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वृक्ष प्राधिकरण के फैसले को 'बेतुका' बताया. कई अन्य लोगों ने भी टि्वटर पर सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और उसे पलटने के लिए कहा.
आरे में मेट्रो के लिए पेड़ों को काटे जाने का विरोध करती नज़र आईं श्रद्धा
बीएमसी के वृक्ष प्राधिकरण ने उपनगर गोरेगांव से जुड़ी आरे कॉलोनी में मेट्रो यार्ड का निर्माण करने के लिए 2,700 से अधिक पेड़ों को काटने की बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी. आरे वन को शहर का प्रमुख हरित क्षेत्र माना जाता है. प्रदर्शन के तहत लोगों ने आरे वन में रविवार सुबह मानव श्रृंखला बनाई. श्रद्धा ने कहा कि वह पेड़ काटने की हैरान करने वाली अनुमति देने को लेकर शिकायत दर्ज कराने के वास्ते प्रदर्शन में शामिल हुईं और उन्हें उम्मीद है कि यह फैसला पलटेगा.
आरे में मेट्रो के लिए पेड़ों को काटे जाने का विरोध करती नज़र आईं श्रद्धा
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव करते हुए कहा, 'हम सभी यहां प्रकृति मां का समर्थन करने के लिए एकजुट हुए हैं. हमारे यहां पहले ही प्रदूषण की समस्या है तो पेड़ों को काटने की अनुमति कैसे दी जा सकती है.'
आरे में मेट्रो के लिए पेड़ों को काटे जाने का विरोध करती नज़र आईं श्रद्धा
श्रद्धा अकेली बॉलीवुड हस्ती नहीं हैं, जिन्होंने इस फैसले पर विरोध दर्ज कराया है. अभिनेत्री दिया मिर्जा, रवीना टंडन, ईशा गुप्ता और अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी अपनी आवाज उठाई.