मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने पिछले साल एक्टर नाना पाटेकर के खिलाफ एक पुराने मामले में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बॉलीवुड में मीटू अभियान की शुरुआत की थी. वहीं अब मीटू अभियान की शुरुआत करने वाले नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के विवाद में पुलिस ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. पुलिस ने नाना पाटेकर को तनुश्री दत्ता के यौन शोषण मामले में क्लीन चिट भी दे दी है.
पुलिस ने कल तनुश्री दत्ता केस में रिपोर्ट अंधेरी कोर्ट में पेश की है, जिसमें नाना पाटेकर को यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चीट मिली है. पुलिस की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट में नाना के ख़िलाफ़ पुख्ता सबूत ना मिलने की बात कही गई है. जी हां.... तनुश्री दत्ता यौन शोषण मामले में नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिली है.
पढ़ें- छेड़छाड़ मामले में नाना को क्लीन चिट, तनुश्री बोलीं- 'करप्ट' पुलिस
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस में मुंबई पुलिस ने अंधेरी कोर्ट में बी समरी फाइल की है. बी समरी रिपोर्ट वो होती जिसमें आरोपी के खिलाफ कोई पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले हैं और सबूंतों के बिना पुलिस इस केस को आगे नहीं बढ़ा सकती है. नाना पाटेकर को क्लीन चिट देने वाले मुंबई पुलिस की इस रिपोर्ट से तनुश्री दत्ता का बड़ा झटका लग सकता है.