दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गंगूबाई काठियावाड़ी' का नया गाना 'मेरी जान' रिलीज, आलिया भट्ट ने किया बैकसीट पर रोमांस - गंगूबाई काठियावाड़ी सॉन्ग

Gangubai Kathiawadi's Song Meri Jaan Release : आलिया भट्ट गाने में कार की बैकसीट में अपने आशिक अफसान यानि शांतनु माहेश्वरी संग रोमांस करती दिख रही हैं. आलिया होठों में गुलाब फंसाकर अपने आशिक अफसान को उकसा रही हैं.

Meri Jaan
'मेरी जान'

By

Published : Feb 21, 2022, 5:33 PM IST

हैदराबाद : Gangubai Kathiawadi's Song Meri Jaan Release :आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का एक और गाना 'मेरी जान' सोमवार (21 फरवरी) को रिलीज हुआ है. सॉन्ग 'मेरी जान' एक रोमांटिक गाना है जिसमें आलिया और शांतनु को रोमांस करते देखा जा रहा है. आलिया के फैंस को गाना बहुत पसंद आ रहा है. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

आलिया भट्ट गाने में कार की बैकसीट में अपने आशिक अफसान यानि शांतनु माहेश्वरी संग रोमांस करती दिख रही हैं. आलिया होठों में गुलाब फंसाकर अपने आशिक अफसान को उकसा रही हैं. अफसान आलिया को किस करने ही वाले होते हैं कि गंगूबाई उर्फ आलिया उन्हें चांटा जड़ देती हैं. नीचें देखें पूरा गाना

सॉन्ग मेरी जान को गायिका नीति मोहन ने बहुत मदहोश भरे लहजे में गाया है. फिल्म में संजय लीला भंसाली का संगीत है. सॉन्ग में आलिया और शांतनु के बीच रोमांस भी देखा जा रहा है. शांतनु माहेश्वरी की यह डेब्यू फिल्म है.

इससे पहले फिल्म का एक और गाना 'जब सैंया' रिलीज हुआ था. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया था. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और शांतनु माहेश्वरी के अलावा, विजय राज और जिम सर्भ अहम भूमिका निभाते दिखेंगे.

ये भी पढे़ं :टीवी के बेस्ट एक्टर चुने गए शहीर शेख की 'यात्री कृपया ध्यान दें' इस दिन होगी रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details