दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक-कंगना फिर आमने- सामने, 'मेंटल है क्या'- 'सुपर 30' में बॉक्स ऑफिस क्लैश - ekta kapoor

कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' की रिलीज डेट बदल गई है. 21 जून को रिलीज हो रही ये फिल्म अब 26 जुलाई को आएगी. दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' भी 26 जुलाई के दिन रिलीज हो रही है.

Mental Hai Kya

By

Published : May 7, 2019, 11:39 PM IST

मुंबई: कंगना रनौत और राज कुमार राव स्टारर फिल्म 'मेंटल है क्या' पिछले दिनों से अपने नाम की वजह से विवादों में बनी हुई है. 21 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल गई है. खास बात यह है कि तारीख बदलने से फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से होना लाजमी है.

जी हां, अब 'मेंटल है क्या' 21 जून नहीं बल्कि 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं 26 जुलाई को ही ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' भी रिलीज हो रही है. एक्स लव-बर्ड्स इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर 25 जनवरी 2019 को टकराने वाले थे. तब कंगना की 'मणिकर्णिका' की टक्कर सुपर 30 से होती.

अब ऋतिक रोशन की फिल्म से क्लैश पर 'मेंटल है क्या' के मेकर्स का बयान सामने आया है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की असल वजह बताते हुए एक बयान में लिखा, 'मेंटल है क्या' के बॉक्स ऑफिस पर 26 जुलाई को दूसरी फिल्म से क्लैश होने पर कई अटकलें तेज हैं. फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रेड एनालिस्ट, उच्च स्तरीय रिसर्च टीम के सुझाव के बाद लिया गया.'

'मेंटल हे क्या' से 1 हफ्ते पहले और बाद में रिलीज हो रही फिल्मों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. बिजनेस के नजरिए से हमें अपनी फिल्म की रिलीज डेट 26 जुलाई को खिसकाने का सुझाव दिया गया. यह जानने के बाद कि उस तारीख को रिलीज के लिए पहले से ही एक फिल्म शेड्यूल है. हमने दूसरी पार्टी को अपने दायरे में सुनिश्चित किया कि किसी तरह का कीचड़ नहीं उछाला जाएगा. ये एक गरिमापूर्ण रिलीज होगी. मूवी के बॉक्स ऑफिस बिजनेस की बेहतरी को समझते हुए एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्मस ने ये फैसला लिया है.'

बता दें,ऋतिक रोशन की पिछली रिलीज 2017 में आई 'काबिल' थी. अब दो साल बाद आ रही 'सुपर 30' का हिट होना एक्टर के करियर के लिए अहम है. इस बीच कंगना की इस साल रिलीज हुई मूवी 'मणिकर्णिका' ने अच्छी कमाई की. दोनों एक्टर्स का विवाद सभी को मालूम है. निजी जिंदगी में एक-दूजे को निशाना बना चुके एक्स कपल की बॉक्स ऑफिस भिड़ंत देखने लायक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details