'मेंटल है क्या' के टाइटल पर आपत्ति को लेकर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात... - Rajkummar Rao
कुछ मनोचिकित्सकों ने इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ति व्यक्त की थी और कहा कि कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म में मानसिक रूप से बीमार लोगों का अपमान हुआ है.
मुंबई: फिल्म 'मेंटल है क्या' की निर्माता एकता कपूर का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म किसी की भावनाओं को आहत करती नहीं दिख रही है क्योंकि इसमें मानसिक रूप से बीमार लोगों के प्रति पूरी संवेदनशीलता दिखाई गए है.
दरअसल, कुछ मनोचिकित्सकों ने इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ति व्यक्त की थी और कहा कि कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत इस फिल्म में मानसिक रूप से बीमार लोगों का अपमान हुआ है.
इसी कड़ी में एकता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए लिखा, "यह फिल्म मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों को किसी प्रकार आहत नहीं करती है और इस फिल्म का शीर्षक किसी के भावनाओं का अपमान नहीं करता दिख रहा है."