दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मेहरीन पीरजादा ने कांग्रेस नेता संग तोड़ी सगाई, लॉकडाउन में आए थे नजदीक - कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई

अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा (Mehreen Pirzada)और कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने 'आपसी सहमति' से शादी नहीं करने और करीब चार महीने पहले हुई सगाई को तोड़ने का फैसला लिया है. दोनों के बीच लॉकडाउन के दौरान प्यार हुआ था.

मेहरीन पीरजादा
मेहरीन पीरजादा

By

Published : Jul 4, 2021, 6:36 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा (Mehreen Pirzada)और कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने 'आपसी सहमति' से शादी नहीं करने और करीब चार महीने पहले हुई सगाई को तोड़ने का फैसला लिया है. दोनों के बीच लॉकडाउन के दौरान प्यार हुआ था.

पीरजादा और बिश्नोई ने शनिवार को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई तोड़ने की जानकारी दी है. तेलुगु, तमिल और हिन्दी फिल्म 'फिल्लौरी' में काम कर चुकीं पीरजादा ने कहा कि दोनों ने आपसी हितों का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया है.

ये भी पढे़ं : विक्की कौशल समेत इन 5 स्टार्स ने अपने दम पर खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते बिश्नोई ने कहा कि दोनों ने 'सिद्धांतों में फर्क और आपसी तालमेल' को लेकर सहमति से सगाई को तोड़ने का फैसला लिया है.

इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

बता दें, मेहरीन का साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) में काफी नाम है. मेहरीन ने अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'फिल्लौरी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं, फिल्म 'कृष्णा गाड़ी वीरा प्रेमा गाढा' से मेहरीन कौर पीरजादा ने से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. मेहरीन को फिल्म 'Mahanubhavudu' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

ये भी पढे़ं : VIDEO : सोनू सूद को थैंक्स कहने के लिए इस फैन ने अपनी कार का कर दिया ये हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details