मुंबई : "बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन महमूद अगर आज हमारे बीच होते तो, मंगलवार को 88 साल के हो जाते." यह इमोशनल नोट दिवंगत कॉमेडियन के जन्मदिन के मौके पर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने लिखा.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, "भाईजान आपसे प्यार करता हूं. आपको कभी भूला नहीं जा सकता. जन्मदिन मुबारक हो महमूद भाईजान.
ट्वीट के साथ उन्होंने महमूद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह चार्ली चैपलिन लुक में नजर आ रहे हैं.
दिग्गज को शुभकानाएं देने के लिए उनके फैंस ने भी ट्वीट किए.