मुंबईः 'छपाक' की निर्देशिका मेघना गुलजार ने बताया कि जब उन्होंने दीपिका पादुकोण को फिल्म के लिए अप्रोच किया था, तो उनका पहला रिएक्शन क्या था. अभिनेत्री ने कैरेक्टर की हाजिरजवाबी और इमानदारी को स्वीकार किया था. मेघना ने इस पूरे फिल्म सफर में एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल से कम सीख पाने के बारे में बात की.
'मैं उनसे मिलने गई और मैं जानती थी कि वह अपनी अगली फिल्म को लाइट-कंटेम्परेरी लव स्टोरी करना चाहती हैं. लेकिन, मैं एक कोशिश करना चाहती थी. मैंने सिर्फ टॉपिक के बारे में बात की, मैंने नरेशन भी नहीं दिया था और उन्हें सिर्फ 10 मिनट लगे यह कहने में कि वह फिल्म का हिस्सा बनेंगी. उन्होंने कैरेक्टर की हाजिरजवाबी और इमानदारी को स्वीकारा. यह फिल्म उनके बिना अधूरी है.'
मेघना ने एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी से जिंदगी की प्रेरणा लेने के बारे में कहा, 'मैंने यह सीखा है कि अगर हमारे पास मजबूत आत्म विश्वास और इच्छा हो तो किसी भी बड़ी से बड़ी परेशानी से हम उबर सकते हैं.'
निर्देशिका ने लक्ष्मी के पहली बार सेट्स पर आने के रिएक्शन के बारे में भी बताया. मेघना ने कहा जब लक्ष्मी को यह लगा कि एक और लक्ष्मी उनके बगल में खड़ी है तो यह अभिनेता और निर्देशक की जीत थी.
एक्सक्लूसिव! मेघना ने बताया 'छपाक' पर दीपिका का पहला रिएक्शन
मेघना गुलजार ने खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण ने 'छपाक' के कैरेक्टर की हाजिरजवाबी और ईमानदारी को स्वीकारा. निर्देशिका ने यह भी बताया कि उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल से बहुत कम सीखा है.
पढ़ें- हैप्पी बर्थडे दीपिकाः देखें अभिनय का वो सफर, जिसने चुराया लाखों दर्शकों का दिल
मेघना का मानना है कि इंस्पिरेशनल कहानी को स्क्रीन पर पेश करने का कोई निश्चित या सही समय नहीं होता. वह किसी भी टाइम दिखाई जा सकती है.
'छपाक' की कहानी लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन की स्ट्रगल और विजय के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी का भी अहम रोल है जो कि लक्ष्मी के साथी और सामाजिक कार्यकर्ता आलोक का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के जरिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निर्माता भी बनने जा रही हैं. फिल्म को प्रोड्यूस किया है फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने.