मुंबईः फिल्ममेकर मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित है, फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. मेघना का कहना है कि एसिड अटैक पीड़िताओं को 'बेचारी' की नजर से देखना बंद करके उनकी हिम्मत बढ़ानी चाहिए ताकि वह उस भयानक हादसे को भुला सके.
मेघना ने आईएएनएस को बताया, 'किसी भी एसिड-अटैक सर्वाइवर की कहानी के बारे में आम राय बहुत ही डिप्रेस करने वाली, भारी-भरकम और जगह के हिसाब से बदलती रहती है, मालती एक ऐसा कैरेक्टर है जो कैमरे में देखकर मुस्कुराती है और कहती है, 'अब खुश हूं तो क्या करूं'. हमें उनके साथ 'बेचारी' की तरह व्यवहार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे नहीं हैं.'
'छपाक' से दीपिका के फर्स्ट लुक पोस्टर के रिलीज होने के साथ ही लोगों में फिल्म को लेकर काफी दिलचस्पी है. उसके बाद फिल्म के ट्रेलर ने तो लोगों को रूला ही दिया. दीपिका की कमाल की एक्टिंग, मेघना का नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्शन और इतनी स्ट्रॉंग स्टोरीलाइन ने फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही कमाल का बना दिया.