मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है. जिससे खुलासा हुआ कि सुशांत की मौत, मर्डर नहीं बल्कि 'आत्महत्या' है.
ऐसे में इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
रिया के वकील ने कहा, 'सुशांत केस को लेकर मैंने एम्स के डॉक्टर्स का स्टेटमेंट देखा है. इसके ऑफिशियल पेपर्स और रिपोर्ट एम्स और सीबीआई के पास है जो कि जांच खत्म होने के बाद कोर्ट में सबमिट किए जाएंगे. हम सीबीआई के ऑफिशियल वर्जन का इंतजार कर रहे हैं. हम रिया चक्रवर्ती की तरफ से हमेशा से कहते आए हैं कि सच नहीं बदला जा सकता. रिया के खिलाफ लगाए जा रहे कयास मीडिया के कुछ हिस्से द्वारा जान बूझकर नकारात्मक ढंग से चलाए जा रहे हैं. हम हमेशा सच के साथ हैं. सत्यमेव जयते'.