मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल देवगन शनिवार को दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड 2019 में शामिल हुई. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बेटी न्यासा को फिल्मों और मीडिया से थोड़ा ब्रेक मिलना चाहिए.
न्यासा को फिल्मों और मीडिया से ब्रेक मिलना चाहिए: काजोल देवगन - न्यासा देवगन
दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड 2019 में अभिनेत्री काजोल देवगन ने बेटी न्यासा के लिए कही ये बात.
जी हां....अवॉर्ड फंक्शन के दौरान एक्ट्रेस काजोल से मीडिया ने सवाल पूछा कि हिंदी सिनेमा जगत में बेटी न्यासा कब डेब्यू करेंगी. इसी दौरान काजोल ने कहा-"मुझे लगता है कि फिल्मों और मीडिया से न्यासा को ब्रेक मिलना चाहिए. वो अभी 16 साल की है और उसे आजादी से जीने का हक है. अगर निसा कभी फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहेगी तो मैं जरुर बताउंगी."
इससे एक बात तो साफ है कि काजोल न्यासा की आजादी पर कोई रोक नहीं लगाना चाहती. फिलहाल कजोल अवॉर्ड फंक्शन में रेड एंड व्हाइट साड़ी में खूबसूरत अंदाज में पहुंची. उनके इस इंडियन ट्रेडिशनल लुक को हर किसी ने पसंद किया. इसके साथ ही उन्हें दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से भी नवाजा गया.