दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Google ने इस एक्ट्रेस को दिया करोड़ों का ऑफर - गूगल

मयूरी कांगो ने हाल ही में गूगल इंडिया जॉइन किया है. वो भी बतौर इंडस्ट्री हेड. मयूरी इससे पहले डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी Performix Resultrix में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं.

Pic Courtesy; File Photo

By

Published : Apr 6, 2019, 7:50 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड ने भले ही अपने कुछ स्टार्स को भुला दिया हो मगर, इसका मतलब ये नहीं कि ये स्टार्स बिना काम के बैठे हैं. अपने करियर को आगे बढ़ाने में आम आदमी की तरह ये स्टार्स भी बहुत कुछ करते हैं. क्या हुआ अगर बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं जमा वो खुद को कहीं न कहीं पहुंचा ही लेते हैं.


आपको 90s की फिल्म 'पापा कहते हैं' की एक्ट्रेस याद है?... ये फिल्म नहीं तो 'घर से निकलते ही...कुछ देर चलते ही, रस्ते में है उसका घर' गाना तो याद ही होगा. जी हां.... इस गाने के साल 2018 में कई मीम्स बने थे. इसी गाने की एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने सालों पहले बॉलीवुड को बाय-बाय बोल दिया हो, लेकिन अब वो फिर चर्चा में हैं. फिल्म के लिए बल्कि अपनी गूगल के साथ अपनी नई पारी के लिए.


मयूरी कांगो ने हाल ही में गूगल इंडिया जॉइन किया है. वो भी बतौर इंडस्ट्री हेड. मयूरी इससे पहले डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी Performix Resultrix में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं. पढ़ाई के दौरान मयूरी आईआईटी कानपुर के लिए सिलेक्ट हुई थीं, लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने एडमिशन नहीं लिया.


बता दें कि मयूरी कांगो ने 1995 में फिल्म 'नसीम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'पापा कहते हैं' और 'होगी प्यार की जीत' जैसी फिल्मों में भी काम किया. इसके बाद मयूरी ने टीवी का भी रूख किया. नरगिस (2000), थोड़ा गम थोड़ी खुशी (2001), डॉलर बाबू (2001) और किट्टी पार्टी (2002) सीरियल में भी काम किया. लेकिन बॉलीवुड और टीवी में असफल करियर के बाद उन्होंने शादी कर ली.


मयूरी कांगो ने दिसंबर, 2003 में एनआरआई आदित्य ढिल्लन से शादी की और अमेरिका शिफ्ट हो गईं. वहां ही उन्होंने मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया. मयूरी का अब 8 साल का बेटा 'कियान' भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details