नई दिल्लीः ओरिजिनल निर्माता और इंटरनेट यूजर्स द्वारा 'मसकली 2.0' जीरो की आलोचना करने के बाद हिट सॉन्ग के नए वर्जन को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और जयपुर पुलिस ने भी ट्रोल किया है.
डीएमआरसी ने ओरिजिनल सॉन्ग के कुछ सीन्स दिल्ली मेट्रो में शूट होने वाली बात का जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'ओरिजिनल ट्रैक को कोई नहीं हरा सकता, और क्योंकि हम इसमें फीचर किए गए हैं तो हम इसकी तरफदारी भी करेंगे.' ओरिजिनल गाने में सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन को फीचर किया गया था.
दिल्ली मेट्रो का पोस्ट खाली नहीं गया. उस पर रिएक्ट करते हुए सोनम ने दिल वाली इमोजी पोस्ट की.
ट्रोलर्स में शामिल होते हुए जयपुर पुलिस ने भी 'मसकली 2.0' पर तंज कसा.
एक मीम का इस्तेमाल करते हुए जयपुर पुलिस ने कहा कि वह इस गाने का इस्तेमाल उन लोगों को सजा देने के लिए करेगी जो लॉकडाउन के दौरान फालतू में शहर में घूम रहे हैं.