मुंबई : सिध्दार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की आगामी फिल्म 'मरजावां' की रिलीज डेट बदल दी गई है. अब यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दरअसल, भूषण कुमार ने दिनेश विजान के साथ अच्छे संबंधों का हवाला देते हुए डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.
फिर बदली 'मरजावां' की रिलीज डेट, सामने आया फिल्म का नया पोस्टर - सामने आया फिल्म का नया पोस्टर
सिध्दार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म 'मरजावां' की रिलीज डेट बदल दी गई है. मिलाप मिलन जावेरी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
दिनेश विजान की फिल्म 'बाला' भी 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है. बता दें कि, 'मरजावां' जो पहले 8 नवंबर को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार थी. अब वह 15 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर को साझा किया.
मिलाप मिलन जावेरी की ओर से निर्देशित फिल्म में तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदारों में मौजूद हैं. वहीं फिल्म एक विलेन के बाद सिद्धार्थ और रितेश की जोड़ी एक बार फिर से दुश्मनी की नई मिसाल पेश करने के लिए तैयार है.