'मरजावां' के नए पोस्टर रिलीज, इंटेस लुक में दिखे सिद्धार्थ तो नजर आया रितेश का जबरदस्त अंदाज
'मरजावां' के निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म से अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के नए पोस्टर को रिलीज किया है.
मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख, फिल्म 'एक विलेन' के बाद एक और थ्रिलर 'मरजावां' में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. निर्माताओं ने प्रशंसकों को लुभाने के लिए फिल्म से अभिनेताओं के आकर्षक पोस्टर रिलीज किए हैं.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से 'मरजावां' के अभिनेताओं की तस्वीरें साझा कीं.
उन्होंने ट्वीट किया, "सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ... यहां #'मरजावां' के दो कलाकारों की झलक है, जो बेहद सफल #EkVillain के बाद फिर से साथ आए हैं ... मिलाप मिलन जावेरी द्वारा निर्देशित ... 8 नवंबर 2019 को रिलीज,"