मुंबईः एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी रोमांचित थे जब उनके पास 'मरजावां' जैसी रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म आई जो उन्हें अपने करियर में पहली बार सबकुछ कर लेने वाला हिंदी फिल्म 'हीरो' बनने का मौका दे रहा था.
मरजावां ट्रेलर लॉन्चः सबकुछ करने वाला 'हीरो' बनना चाहते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा - सिद्धार्थ मल्होत्रा
'मरजावां' का ट्रेलर आपको अपने समय के बिगेस्ट एक्शन हिंदी फिल्म हीरो की याद दिला देगा, जो गाना गाता है, डांस करता है और ताबड़तोड़ एक्शन के साथ गजब की डायलॉगबाजी. ऐसा ही कुछ सिद्धार्थ अपने करियर में करना चाहते थे, जिसका मौका मरजावां फिल्म ने उन्हें दिया.
मिलाप जवेरी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल्स में हैं.
सिद्धार्थ ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दैरान रिपोर्ट्स को बताया. 'हर एक्टर फिल्म साइन करने से पहले सोचता है कि उसे इसमें क्या पसंद आया, वह इस फिल्म से क्या चाहता है. यह फिल्म उन सभी हीरो की गाथा है जिन्हें मैंने हिंदी फिल्मों में देखा है और उनकी एंट्री से इंस्पायर्ड हुआ हूं, वो शॉट, वो वॉक और वो एक्शन. इसी एक्साइटमेंट के साथ मैंने फिल्म में एंट्री ली.'
एक्टर ने बताया कि मिलाप उस सिनेमा में यकीन रखते हैं जो हम सबने बड़े होते हुए देखी है, जिसमें एक स्ट्रॉन्ग हीरो होता है.
पढ़ें- 'मरजावां' ट्रेलर आउटः प्यार और तकरार से भरपूर है रघु की लव स्टोरी
'एक हीरो, हीरो की तरह एंट्री करेगा, हीरो की तरह एक्शन और डायलॉगबाजी करो. मैं यही सिनेमा देख के बड़ा हुआ हूं. पहली बार मुझे इतने सालों में इस तरह के हीरो को प्ले करने का मौका मिला है.'
34 साल के अभिनेता जो इससे पहले एक विलन जैसी खतरनाक एक्शन फिल्म में भी काम कर चुके हैं, उन्होंने कहा कि वह मिलाप के नरेशन से बहुत प्रभावित थे.