मुंबईः सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर लेटेस्ट एक्शन-ड्रामा रिलीज फिल्म 'मरजावां' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत करते हुए अपने पहले वीकेंड में 24.42 करोड़ की अच्छी कमाई की.
बॉक्स ऑफिस पर 7.03 करोड़ की बेहतरीन शुरूआत करते हुए ओपन हुई फिल्म ने शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़त बनाई और वीकेंड पर अच्छा कमाई की. फिल्म ने शनिवार को 7.21 करोड़ कमाए थे और वीकेंड पर 10.18 करोड़ की कमाई की.
'मरजावां' फर्स्ट वीकेंड कलेक्शनः फिल्म ने की अच्छी कमाई - मरजावां फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
7.03 करोड़ की अच्छी शुरूआत करते हुए बॉक्स ऑफिस पर ओपन हुई एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मरजावां' ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर उछाल मारते हुए अच्छा कलेक्शन किया.
!['मरजावां' फर्स्ट वीकेंड कलेक्शनः फिल्म ने की अच्छी कमाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5099232-313-5099232-1574058068458.jpg)
marjaavaan first weekend collection
पढ़ें- 'तानाजी' से काजोल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, अभिनेत्री का मराठी अवतार आया नजर
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का वीकेंड कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा, '#मरजावां ने तीसरे दिन मारी छलांग... हेल्थी वीकेंड... लोगों ने किया फिल्म को पसंद... सिंगल स्क्रीन्स से ज्यादा कमाई की... सोमवार का बिजनस निर्धारक है... शुक्र 7.03 करोड़, रविवार 7.21 करोड़ और रविवार 10.18 करोड़. टोटल 24.42 करोड़.'