दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रानी मुखर्जी का मानना, 'मर्दानी फ्रेंचाइजी' करेगी सामाजिक मुद्दों का निपटान करेगी

'मर्दानी 2' ने देश भर में जुविनाइल्स(18 वर्ष से कम उम्र) द्वारा औरतों के खिलाफ किए जा रहे रेप जैसे हिंसात्मक क्राइम्स के बारे में एक चर्चा छेड़ दी है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने कहा कि मर्दानी फ्रेंचाइजी कई सामाजिक मुद्दों का सामना करेगी.

Mardaani franchise will tackle various societal issues
Mardaani franchise will tackle various societal issues

By

Published : Nov 28, 2019, 7:55 PM IST

मुंबईः रानी मुखर्जी जो जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 2' में सुपरकॉप के रोल को निभाती हुईं नजर आने वालीं हैं, उन्होंने कहा, 'मर्दानी फ्रेंचाइजी कई सामाजिक मुद्दों से निपटेगी.'

'मर्दानी 2' ने देश भर में एक चर्चा छेड़ दी है कि जुविनाइल्स(18 साल से कम के बच्चे) द्वारा यंग औरतों के खिलाफ किए जा रहे हिंसात्मक क्राइम जैसे रेप आदि से कैसे निपटा जाए. फिल्म में भी इसी बात पर फोकस किया गया है कि ऐसी घिनौनी घटनाएं अंडरएज लड़कों द्वारा की जा रही है, और समाज को ऐसी घटनाओं पर चिंता करने की जरूरत है क्योंकि अक्सर ऐसे केसेस में क्रिमिनल्स उनकी उम्र की वजह से बच जाते हैं.

रानी ने मर्दानी फ्रेंचाइजी के हवाले से कहा, वह लगातार अपनी फिल्मों के जरिए उन मुद्दों पर रौशनी डालना चाहती हैं और उन पर चर्चाओं को शुरू करना चाहती हैं जिनसे समाज जूझ रहा है.

पढ़ें- बिग बी ने 'मधुशाला' की लाइनें शेयर करके किया पिता हरिवंश राय बच्चन को याद

अभिनेत्री ने कहा, 'हां, हम चाहते हैं कि मर्दानी अलग अलग सामाजिक मुद्दों से निपटने वाले फ्रेंचाइजी के तौर पर जाना जाए. जहां पहली फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग के बारे में बात करती है, मर्दानी 2 जुविनाइल्स द्वारा किए गए रेप समेत अन्य हिंसात्मक क्राइम्स पर रौशनी डालने का काम करती है.'

अभिनेत्री ने जोड़ा, 'आज ही, मैं पढ़कर शॉक हो गई कि मेरे शहर के दिल में एक 15 साल के लड़के ने 29 वर्षीय महिला पर अटैक कर उसका रेप किया.'

बंटी और बबली एक्टर ने इस मुद्दे पर आगे बोला, 'इस बहुत सीरियस बात है और इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है और औरतों को किसी भी कीमत पर बचाने के लिए हमें जरूरी सुरक्षा इंतजाम करने की जरूरत है. मर्दानी फिल्म सीरीज समाज के लिए एक आइने की तरह होगी जो लोगों को इस मुद्दे के खिलाफ खड़े होने और एक्शन लेने के लिए सिखाएगी और सभी में इसके प्रति जागरूकता पैदा करेगी.'

आने वाली फिल्म में दिखाए गए मुद्दों के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'कुछ फिल्मों की जिम्मेदार होती है कि वह सोशल चेंज को प्रभावित करे और सभी मर्दानी फिल्मों के जरिए हमारा भी यही इरादा है, हम फिल्म के जरिए कड़वी सच्चाई को सामने लाने की कोशिश करेंगे, जो हमारे करीब में ही बहुत बड़ा होता जा रहा है.'

'मर्दानी 2' की कमाल की स्टोरीलाइन देश में औरतों के खिलाफ हुए क्राइम्स पर आधारित है. सुपर थ्रिलर फिल्म में रानी मुखर्जी निर्दयी सीरियल रेपिस्ट को पकड़ने की कोशिश कर रहीं हैं जो पैटर्न बनाकर औरतों को निशाना बनाता है.

पढ़ें- IFFI 2019: समापन समारोह में किया गया प्रेम चोपड़ा और बिरजू महाराज को सम्मानित

रानी 'मर्दानी 2' में अपने फियरलेस सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस, शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार को दोबारा निभाने वाली हैं.

41 वर्षीय अभिनेत्री ने 'मर्दानी' में भी बेहतरीन पर्फोर्मेंस दी थी जिसकी क्रिटिक्स समेत दर्शकों ने भी जमकर तारीफ की.

आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस 'मर्दानी 2' अगले महीने 13 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

इनपुट्स- एएनआई

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details