दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मर्दानी 2' ट्रेलरः क्या मास्क के पीछे छिपे क्रिमिनल को पकड़ पाएंगी रानी?

रानी मुखर्जी स्टारर अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मर्दानी 2' के मेकर्स ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है.

mardaani 2 trailer out

By

Published : Nov 14, 2019, 12:57 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की हिट फिल्म 'मर्दानी' के सीक्वल 'मर्दानी 2' का इंतजार सभी को है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म का क्राइम सस्पेंस थ्रिलर ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

सच्ची घटनाओं पर आधारित 'मर्दानी 2' का ट्रेलर जितना ससपेंस से भरा हुआ है उतना ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

2 मिनट 20 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरूआत नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की एक रिपोर्ट से शुरू होती है जिसमें लिखा हुआ है कि हर साल 18 वर्ष से छोटी उम्र के करीब 200 लड़के रेप जैसे घिनौने क्राइम को अंजाम देते हैं.

इसके बाद नकाब के पीछे छुपा एक व्यक्ति एक गाड़ी चोरी करता है और एक लड़की का रेप करता है. और यह रेप इतना घिनौना होता है कि पूरे कोटा शहर समेत देश हिल जाता है. फिर शुरू होती है इस घिनौने अपराधी को पकड़ने की जद्दो जहद.

पढे़ं- 'मर्दानी 2' में मां दुर्गा का सार है : रानी मुखर्जी

पुलिस सुपरिटेन्डेंट का किरदार निभा रहीं रानी मुखर्जी और क्रिमिनल के बीच एक जंग सी शुरू हो जाती है जिसमें वह और कई लड़कियों को शिकार बनाता है.

एक्शन और थ्रिल के साथ सुपर सस्पेंस से भरी कहानी में सबसे अहम है कि क्या रानी मास्क के पीछे छिपे क्रिमिनल को पकड़ पाएंगी.

आदित्य चोपड़ा द्वारा यश राज बैनर फिल्म्स के तले प्रोड्यूस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है गोपी पुथरान ने. फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details