मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'मर्दानी 2' ने फर्स्ट वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 13 दिसंबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी.
पढ़ें: रानी मुखर्जी बनेंगी असली न्यूज एंकर, यह है वजह
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 2' का वीकेंड शानदार रहा. फिल्म ने तीसरे दिन भी शानदार कमाई की है. शुक्रवार को 3.80 करोड़, शनिवार को 6.55 करोड़ और रविवार को 7.80 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीन दिन में कुल 18.15 करोड़ कमा लिए हैं.'
रानी मुखर्जी फिल्म में पुलिस अफसर शिवानी रॉय की अपनी भूमिका को दोहरा रही हैं. रानी को इसमें एक कुख्यात अपराधी का पीछा करते दिखाया गया है जो दुष्कर्म जैसे घृणित अपराधों को भयावह ढंग से अंजाम देता है. रानी उस अपराधी को दो दिनों में पकड़ने की बात ठान लेती है. यह गोपी पुथरण द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म है.
वहीं, 'मर्दानी' 2014 में रिलीज हुई थी, जिसमें रानी ने शिवानी रॉय नामक एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था, जो नाबालिग लड़कियों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करती हैं.
बता दें, रानी मुखर्जी की यह फिल्म काफी विवाद के बीच रिलीज हुई है. इसको लेकर विवाद की शुरुआत फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से हुई है. इसमें एक सीरियल रेपिस्ट और खूनी को दिखाया गया है जो शहर में कम उम्र की लड़कियों को अपने निशाने पर लाता है, ऐसा कहा गया है कि यह सच्ची घटना से प्रेरित है.
इनपुट-एएनआई