दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जयराम कुलकर्णी का 88 साल की उम्र में हुआ निधन

मराठी कलाकार जयराम कुलकर्णी का आज 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. जयराम कुलकर्णी ने कई फिल्मों में सहायक कलाकार के तौर भूमिका निभाई है, उनके काम को फैंस ने खूब पसंद किया है.

jayram kulkarni, jayram kulkarni news, jayram kulkarni updates, jayram kulkarni passes away, jayram kulkarni died, जयराम कुलकर्णी, जयराम कुलकर्णी का हुआ निधन
जयराम कुलकर्णी का 88 साल की उम्र में हुआ निधन

By

Published : Mar 17, 2020, 12:53 PM IST

मुंबई : वरिष्ठ मराठी अभिनेता जयराम कुलकर्णी का मंगलवार के दिन पुणे में 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

जयराम ने कई मराठी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाई. वह अपनी नायाब एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में राज करते थे. जयराम कुलकर्णी का जन्म अंबजजे के गांव सोलापुर में बरशी तालुका के पास हुआ था.

एक्टर ने 'चल उठ के मुंबई', 'खटयाल सास', 'नथमल सून', 'नेवर ट्रुथ', 'माई पति इज अ मिलियनेयर', 'मैं यही पति हूं', 'रंगा संगत', 'कंपकंपी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग पेश की है. एक्टर को स्कूल के दिनों से एक्टिंग बेहद पसंद थी. यही कारण था कि वह स्कूल के समय से ही नाटक करने लगे थे.

पढ़ें : कोरोनो वायरस से जुड़ी गलत खबरों से बचें : प्रियंका चोपड़ा

जयराम ने कॉलेज में ब्रिजेस श्रीकांत मोघे और शरद तलवलकर के साथ नाटक 'अंमलदार' में 'हनमाय' की भूमिका निभाई. 1959 में, जयराम ने एयर रेडियो पुणे केंद्र में नौकरी भी की थी. ग्रामीण भाषा में रेडियो प्रसारण के लिए जयराम के विशेष कार्यक्रम को दर्शकों ने काफी पसंद किया. मराठी सिनेमा निर्देशक अनंतराव माने ने जयराम को अपनी पहली फिल्म दी. जयराम अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी के ससुर थे.

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details