दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

संजय दत्त जेल में थे, मान्यता बच्चों को ये झूठ बोलकर बहलाती थीं, इंटरव्यू में खुलासा - संजय दत्त का बर्थडे

शादी के बाद भी संजू बाबा को कुछ समय जेल में बिताना पड़ा था. इधर मान्यता से हुए उनके दो बच्चे शहरान और इकरा बहुत छोटे थे और वह मम्मी से सिर्फ यही पूछते थे कि पापा कहां हैं? तो मान्यता अपने बच्चों को यह झूठ बोलकर बहलाती थीं.

संजय दत्त
संजय दत्त

By

Published : Jul 29, 2021, 7:57 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt Birthday) आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. 'संजू बाबा' के नाम से फिल्म जगत में मशहूर एक्टर ने फिल्म 'रॉकी' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, इसके बाद बाबा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

फिल्मों के साथ-साथ संजय की जिंदगी के कुछ पल जेल में भी कटे, जिसे याद कर बाबा की आंखें आज भी गीली हो जाती है. संजय की जिंदगी में उतार-चढ़ाव का सिलसिला काफी लंबे समय तक जारी रहा. इस बीच उन्होंने साल 2008 में मान्यता दत्त को अपना जीवन साथी बनाया.

शादी के बाद भी संजू बाबा को कुछ समय जेल में बिताना पड़ा था. इधर मान्यता से हुए उनके दो बच्चे शहरान और इकरा बहुत छोटे थे और वह मम्मी से सिर्फ यही पूछते थे कि पापा कहां हैं?

ये भी पढे़ं : B'day Spl : सोनू सूद के पास है इतना पैसा, दिन-रात लुटाने पर भी नहीं हो रहा खत्म

'बाबा' की पत्नी मान्यता अपने कलेजे पर पत्थर रख अपने दोनों बच्चों को झूठ बोलकर बहलाया करती थीं. संजय दत्त ने जी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था कि उन्होंने मान्यता को कह दिया था कि वह जेल में बच्चों लेकर मिलने ना आए. संजय ने पत्नी मान्यता से इसलिए ऐसा कहा था, क्योंकि वह अपने बच्चों को कैदी ड्रेस में नहीं देखना चाहते थे.

संजय दत्त ने आगे बताया कि वह भगवान के शुक्रगुजार हैं कि जब वह जेल गए थे, तो उनके दोनों बच्चे केवल दो साल के थे. इसलिए बच्चों को कुछ भी याद नहीं है, लेकिन जैसे-जैसे बच्चे बड़े हुए तो, उन्होंने संजय से पूछना शुरू कर दिया था कि वह इतने दिनों तक कहां थे?

संजय दत्त इंटरव्यू में भावुक हो गए और बताया, 'मान्यता बच्चों से कहती थीं कि मैं दूर पहाड़ों में शूटिंग करने गया हुआ हूं, बच्चों ने मुझे फोन करने की भी जिद्द की थी, लेकिन मान्यता बच्चों को समझाती थी कि पहाड़ों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचते हैं, मैं जेल से महीने में सिर्फ दो बार फोन कर सकता था.'

संजय दत्त ने आगे बताया, 'जब मैं अपने बच्चों से बात करने आता था, तो मैं उनसे कहता था कि मैं पहाड़ों के नीचे आ गया हूं, जहां मोबाइल नेटवर्क पहुंचते हैं, लेकिन शूटिंग के लिए तो पहाड़ों में ही जाना होगा.' संजय दत्त ने कहा था वह नहीं चाहते कि उनका बेटा उनके जैसा बने.

बता दें, संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ : चेप्टर-2' में नजर आएंगे. वह फिल्म में सबसे सस्पेंसिव किरदार 'अधीरा' के रोल में दिखेंगे.

ये भी पढे़ं :शिल्पा शेट्टी ने 29 मीडियाकर्मियों पर ठोका मानहानि का मुकदमा, कल होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details