दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कई सेलेब्स ने उठाए शराब की दुकानें खोलने के सरकार के फैसले पर सवाल - सेलेब्स शराब की दुकानें सरकार के फैसले पर सवाल

4 मई से शुरू हुए लॉकडाउन 3 में सरकार ने कुछ पाबंदियों के साथ शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी. जिसके बाद कई जगहों से ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने सरकार से शराब की दुकानें खोलने के फैसले पर सवाल किए हैं.

Many celebs question to open liquor shops
Many celebs question to open liquor shops

By

Published : May 5, 2020, 10:01 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के कई कलाकारों और फिल्मकारों ने सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देने पर सवाल उठाए हैं. इन हस्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताकर दुकानों के बाहर जुटी भीड़ और ग्राहकों के असभ्य व्यवहार का जिक्र किया है.

तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण ने इस फैसले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, "इस जानलेवा महामारी के बीच सभी मंदिरों, मस्जिदों और चर्च को मजबूरन बंद करना पड़ा है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग संभव नहीं है, लेकिन शराब की दुकानें खोलना ठीक है, भले ही वे सोशल डिस्टेंस बनाकर नहीं रखें?"

अभिनेत्री फिल्मकार पूजा भट्ट ने लिखा, "आप पसंद करें या न करें, एक ऐसा समाज जहां वास्तव में अवसाद या अन्य मानसिक समस्याओं को स्वीकार नहीं किया जाता है, शराब इन सब उलझनों से बचने का एक रास्ता नजर आता है. लोग अनिश्चितता से जूझ रहे हैं, उनके लिए शराब की बोतल इन सबसे बचने का रास्ता है. अगर आप इस समस्या को दूर करना चाहते हैं, तो पहले लोगों की तकलीफ को दूर करें."

फिल्मकार हंसल मेहता ने कहा कि वह किराने का सामान लेने बाजार गए, लेकिन उन्हें वहां शराब की दुकानों के बाहर भीड़ और अव्यवस्था नजर आई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. पुलिस लाचार नजर आ रही थी.

अभिनेता रोहित रॉय ने कहा कि शराब के लिए लोगों को सड़कों पर घूमता देखकर वह हैरान हैं. यही कारण है कि भारत में लॉकडाउन में छूट देना काम नहीं करेगा.

फिल्मकार ओनीर ने कहा कि शराब की दुकानें खोलने का कदम गलत है. कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताकर और बिना मास्क के सड़कों पर ही घूम रहे हैं.

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने इसे दुखद निर्णय बताया.

एक्टर अर्जुन रामपाल ने एक वीडियो शेयर करते हुए इसे ख़राब फ़ैसला बताते हुए इसपर रोक लगाने की मांग की है.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details