दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 अभियान में लियोनेल मेसी और रोहित शर्मा से जुड़ी मानुषी छिल्लर - मानुषी छिल्लर कोविड-19 अभियान

कोरोनोवायरस से प्रभावित लोगों के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से मानुषी एक सुपरस्टार-स्टडेड पहल के लिए एक फिटनेस ब्रांड से जुड़ी हैं. वह होम टीम हीरो नामक एक वैश्विक अभियान का हिस्सा हैं.

Manushi Chhillar global campaign against COVID-19
Manushi Chhillar global campaign against COVID-19

By

Published : May 21, 2020, 9:32 PM IST

मुंबई: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री मानुषी छिल्लर को नोवल कोरोनावायरस के खिलाफ वैश्विक अभियान में शामिल किया गया है. वह भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार रोहित शर्मा के अलावा वैश्विक फुटबॉल आइकॉन लियोनेल मेसी, गैरेथ बेल, डेविड बेकहम और मेसुत ओजि़ल के साथ इस अभियान में शामिल हैं.

कोरोनोवायरस से प्रभावित लोगों के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से मानुषी एक सुपरस्टार-स्टडेड पहल के लिए एक फिटनेस ब्रांड से जुड़ी हैं. वह होम टीम हीरो नामक एक वैश्विक अभियान का हिस्सा हैं.

इस बारे में मानुषी ने कहा, "वैश्विक एडिडास अभियान होम टीम हीरो चैलेंज का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह विश्व के एथलीटों और क्रिएटर्स के लिए एक अवसर है कि वे विश्व स्तर पर कोरोनोवायरस महामारी से प्रभावित लोगों के लिए अपने वर्कआउट के साथ एकजुट होने में मदद करें और मुझे हैशटैगकोविड19फंड के लिए अपना थोड़ा योगदान देने पर गर्व है."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details