दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मानुषी छिल्लर एड्स के प्रति 20 गांवों में महिलाओं को करेंगी जागरूक

2017 में मिस वर्ल्ड जीतने वाली मानुषी छिल्लर एड्स दिवस के मौके पर भारत के 20 गांवों की ग्रामीण महिलाओं के बीच एड्स जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत कर प्रोजेक्ट शक्ति के कार्यों का विस्तार कर रही हैं.

manushi chillar, manushi chillar news, manushi chillar updates, manushi chillar project will boost aids, manushi protect 20 villages women
Courtesy: ANI

By

Published : Dec 1, 2019, 4:38 PM IST

मुंबई:मानुषी छिल्लर ने विश्व एड्स दिवस के मौके पर भारत के 20 गांवों की ग्रामीण महिलाओं के बीच एड्स जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत कर प्रोजेक्ट शक्ति के कार्यों का विस्तार कर रही हैं. सामुदायिक जागरुकता के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 1 दिसंबर से इस पहल की शुरुआत हुई.

पढ़ें: अक्षय संग डेब्यू करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, 'पृथ्वीराज' में बनेंगी संयोगिता

2017 में मिस वर्ल्ड जीतने के बाद उन्होंने भारत में महिलाओं की मासिक धर्म स्वच्छता में सुधार लाने के उद्देश्य से एक गैर-लाभकारी संगठन, प्रोजेक्ट शक्ति की न सिर्फ कल्पना की बल्कि उसे स्थापित भी किया.

मानुषी भारत के 20 से अधिक गांवों में महिलाओं के लिए लगातार स्वच्छता का संदेश फैलाने का काम करती रही हैं. आज, यह ऑर्गेनाइजेशन महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी पैड प्रदान करने के साथ ही समुदाय की महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए सक्षम बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रहा है.

मानुषी का कहना है कि, 'महिलाओं में एड्स के प्रति जागरूकता, 'प्रोजेक्ट शक्ति' के मुख्य कार्यों में से एक होगी, क्योंकि मुझे लगता है कि जागरुकता कार्यक्रमों की कमी के कारण हमारे देश की महिलाओं पर खतरा मंडरा रहा है. हम भारत भर में सैकड़ों महिलाओं के साथ काम करते हैं और हम उन्हें एड्स जागरुकता के प्रति शिक्षित करना चाहते हैं, ताकि वे अपने समुदायों में इस महत्वपूर्ण संदेश को फैला सकें.

वह कहती हैं कि हमारे देश के लिए एड्स से लड़ना नितांत आवश्यक है और इस दिशा में मैं अपनी ओर से थोड़ी कोशिश कर रही हूं. प्रोजेक्ट शक्ति पर विस्तार से चर्चा करते हुए मानुषी कहती हैं, 'सामाजिक बदलाव लाने के उद्देश्य से 3 साल पहले मैंने इसकी शुरुआत की थी. हम भारत में 12 राज्यों (अफ्रीकी महाद्वीप में भी विस्तार हो रहा है) में काम कर रहे हैं, जहां हमारे पास प्राकृतिक फाइबर से सेनेटरी पैड का उत्पादन करने वाली मशीनें हैं.

हम अपने समाज की महिलाओं को रोजगार देते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि आप लोगों की मदद कर सकते हैं और आप उनके लिए कुछ प्रदान कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कौशल प्रदान करना और उन्हें वास्तव में खुद के लिए प्रेरित करने का साधन देना ही प्रोजेक्ट शक्ति है.

बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो, वह सिनेमा जगत में 'पृथ्वीराज' से डेब्यू कर रही हैं. वह इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी पहली फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं. वह फिल्म में रानी संयोगिता के रोल में नजर आएंगी. 'पृथ्वीराज' अगले साल 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी. जिसका निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. इसके अलावा मानुषी ने अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने वाले वेब शो 'तांडव' के लिए लुक टेस्ट दिया है. इस शो के लिए सैफ अली खान पहले से ही लीड एक्टर के तौर पर फाइनल हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details