मुंबईः मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर को अमेरिका की एनिमल राइट्स ऑर्गनाइजेशन पेटा (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) ने 'सेक्सिएस्ट वेजिटेरियन पर्सनालिटी' चुना है.
मानुषी शाकाहार की पुरजोर समर्थक हैं. अक्सर इस विषय के बारे में ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर भी अपनी राय पेश करती रहतीं हैं.
जब उनसे इस अवॉर्ड के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, 'शाकाहारी होना असली में मेरे लिए जीवन का तरीका है. मेरे माता-पिता शाकाहारी थे और जब उन्होंने मुझे चॉइस दी तो मुझे कभी भी नहीं लगा कि इसे बदलने की जरूरत है.'
मानुषी ने यह भी कहा कि शाकाहारी होने के कई स्वास्थ्य संबंधी फायदे भी हैं.
मानुषी छिल्लर को मिला 'सेक्सिएस्ट वेजिटेरियन पर्सनालिटी' का खिताब
अमेरिका की एनिमल राइट्स संस्था पेटा ने पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को 'सेक्सिएस्ट वेजिटेरियन पर्सनालिटी' के खिताब से नवाजा है.
पढ़ें- 'सैफ जवानी जानेमन में काबिल-ए-तारीफ हैंः' डायरेक्टर नितिन कक्कड़
उन्होंने बताया, 'मुझे मालूम है कि शाकाहारी खाना बहुत ही अच्छा और सेहत के लिए फायदेमंद होता है, फिर वो चाहे कोलेस्ट्रॉल हो, ब्लड प्रेशर या फिर कुछ और. एनिमल लवर के नाते, मैं शांति की हिमायती हूं और इस मैं शाकाहारी बन कर खुश हूं.'
मानुषी को यशराज फिल्म्स की बिगेस्ट हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में रोल मिल गया है. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म के जरिए मॉडल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी.
2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं मानुषी ने 2017 में हरियाणा को 'फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी' कॉन्टेस्ट में रिप्रेजेंट किया था.
22 वर्षीय मानुषी मिस वर्ल्ड का टाइटल जीतने वालीं 6ठी भारतीय हैं.
इनपुट्स- एएनआई
TAGGED:
miss world manushi chillar