मुंबई: पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की नवागंतुक अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने मासिक धर्म स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करने के लिए यूनीसेफ संग हाथ मिलाया है क्योंकि उनका कहना है कि अभी भी समाज में इस विषय को लेकर चुप्पी और गलत फहमियां हैं.
गुरुवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मानुषी इस अहम विषय पर लड़कियों को शिक्षित बनाने की आवश्यकता का प्रसार करेंगी, जिसके तहत माहवारी के दौरान पर्याप्त साफ-सफाई, इसके लिए मार्केट में उपलब्ध उत्पादों का सही इस्तेमाल करने जैसी जानकारियां शामिल होंगी.
रेड डॉट चैलेंज नामक यूनीसेफ की एक वैश्विक पहल में हिस्सा लेने वाली मानुषी ने कहा, "माहवारी अभी भी हमारे समाज में एक टैबू है और हमारे देश के हर कोने में रहने वाली प्रत्येक लड़की व महिला सुरक्षित है, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी."