मुंबईः पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन फंड (यूनिसेफ) के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुकता फैलना का फैसला किया है.
यूनिसेफ इंडिया द्वारा साझा किए गए वीडियो में, छिल्लर लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
छिल्लर कहती हैं, 'कोरोना वायरस ने हम सभी को एक ऐसे संकट में डाल दिया है जो सीमाओं से परे है और बहुत खतरनाक है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस समय अपने घर में रह रही हूं क्योंकि मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मेरा परिवार और मेरे दोस्त और आप सब सुरक्षित रहें.'