मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनके फैंस द्वारा सीबीआई जांच की मांग तेजी से बढ़ रही है.
एक्टर के फैंस के अलावा कई बॉलीवुड कलाकार भी इस केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
इसी कड़ी में अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.
मनोज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई उद्धव जी. आज के दिन मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ न्याय कीजिए. उनकी मौत के 43 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. मुझे आशा है कि आप सहायता करेंगे. कृपया सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों फैंस के साथ न्याय कीजिए.'
बता दें, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि पीएम मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत की सीबीआई जांच की मांग का पत्र स्वीकार कर लिया है.
इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है. जिसके तहत कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. बीते दिन यानी सोमवार को महेश भट्ट से भी पूछताछ की गई. तो वहीं आज करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता ने अंबोली पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया.
पढ़ें : 'सुसाइड ऑर मर्डर' के निर्देशक ने किया अफवाहों का खंडन, बोले- 'यह सुशांत की बायोपिक नहीं'
मालूम हो, बॉलीवुड के इस उभरते कलाकार ने 14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जहां मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सुसाइड बता रही है वहीं सोशल मीडिया पर सुशांत के कई फैंस इसे अपनी-अपनी थ्योरी के हिसाब से मर्डर बता रहे थे और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अब तक लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.