हैदराबाद : मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल हाल ही में सुसाइड की कोशिश करने के चलते चर्चा में आए थे. मनोज ने एक्टर साहिल खान पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. मनोज आत्महत्या की कोशिश के बाद से अस्पताल में भर्ती थे और अब ठीक होने के बाद शुक्रवार को अपने कई बॉडी बिल्डर साथियों संग मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन गए.
मनोज पोटिल ओशिवारा थाने जाकर पुलिस से साहिल खान की गिरफ्तारी के बारे में पूछताछ की. बता दें, मनोज पाटिल के आत्महत्या के प्रयास के मामले में एक्टर साहिल खान पर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज है.
इधर, मनोज ने पुलिस स्टेशन के बाहर मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की. मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मनोज पाटिल ने खुलासा किया, 'साहिल खान की अग्रिम जमानत खारिज कर दी गई है, वह पुलिस से भागता रहा है, जबकि वह हमेशा 'सत्यमेव जयते' कहता रहता है, मुझे समझ नहीं आता कि वह अब क्यों फरार है.'
मनोज ने आगे बताया, 'मुझे मेरे साथियों ने खूब सपोर्ट किया है और उनकी बदौलत ही मैं पुलिस स्टेशन आ पाया हूं, हम एक सामान्य परिवार हैं और हम सभी प्रताड़ित हुए हैं, हमें न्याय चाहिए, क्योंकि हमें अपनी न्याय व्यवस्था में विश्वास है, हमें बताया गया है कि साहिल खान के खिलाफ दो दिन के अंदर अरेस्ट वारंट जारी कर दिया जाएगा.'
मनोज के आरोपों पर क्या बोले थे साहिल खान