मुंबई : कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ा.
हालांकि लॉकडाउन तो खत्म हो गया है, लेकिन हजारों-लाखों मजदूर ऐसे हैं जो बेरोजगार हो गए.
ऐसे में अब फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना रज़ा बाजपेयी ने उनके लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
मनोज ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना और शबाना का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों प्रवासियों की मदद के लिए जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में उन्होंने बताया कि हेल्पिंग हैंड्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रवासी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. ये प्रवासियों के न्यूनतम आजीविका अर्जित करने का एक बहुत बड़ा साधन होगा. इसके साथ ही मनोज और शबाना ने लोगों से इसे सोशल मीडिया पर सपोर्ट करने की भी अपील की.
बता दें, रिवर्स माइग्रेशन के कारण आर्थिक संकट को संबोधित करते हुए हेल्पिंग हैंड्स चैरिटेबल ने श्रमिक सम्मान नामक पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत वे लॉकडाउन पीरियड के बाद वे उन प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उत्पन्न करेंगे जो इस संकट के दौर में अपने घर लौट चुके हैं. इनका उद्देश्य भारतीय राज्यों के स्थानीय गांवों और कस्बों के भीतर अल्प वयस्क और छोटे पैमाने पर कारोबार उत्पन्न करना.
पब्लिक फिगर होने के नाते आजीविका जेनरेट करने वाले इस कल्याणकारी कार्य को अभिनेता मनोज बाजपेयी और शबाना रजा बाजपेयी लीड करेंगे.
ये पहल एक स्थानीय, पारंपरिक और स्थायी जीवनशैली को बढ़ावा देती है ताकि एक हराभरा राष्ट्र और बेहतर दुनिया बनाई जा सके. इस चैरिटेबल ट्रस्ट का लक्ष्य है कि 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर वे प्रभावित राज्यों में 74 परियोजनाओं के माध्यम से स्थानीय एकजुटता को मजबूत करे.
पढ़े : सैफ-करीना ने फैंस को दी गुड न्यूज, परिवार में जल्द आ सकता है एक नया सदस्य
मनोज बाजपेयी से पहले इस कोरोना काल में सोनू सूद प्रवासियों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने न सिर्फ प्रवासियों को उनके घर भेजने में मदद की बल्कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सोनू ने मदद का हाथ बढ़ाए रखा है.