दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मनोज बाजपेयी ने शुरू की 'डिस्पैच' की शूटिंग - मनोज बाजपेयी शुरू की डिस्पैच की शूटिंग

मनोज बाजपेयी की आगामी फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग शुरू हो गई है. बाजपेयी की यह फिल्म क्राइम जर्नलिज्म की थ्रिलर कहानी पर आधारित है.

Manoj Bajpayee starts shoot for 'Despatch'
मनोज बाजपेयी ने शुरू की 'डिस्पैच' की शूटिंग

By

Published : Feb 7, 2021, 10:12 AM IST

मुंबई : अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग शुरू कर दी है. शनिवार को उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया के जरिए साझा की.

बाजपेयी की यह फिल्म क्राइम जर्नलिज्म की थ्रिलर कहानी पर आधारित है. अभिनेता ने फिल्म के सेट की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, 'वहां वापस आ गया, जहां घर जैसा महसूस होता है. 'डिस्पैच' की शूटिंग शुरू.'

इस फिल्म का निर्देशन 'तितली' फेम निर्देशक कनू बहल कर रहे हैं. यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इसे रॉनी स्क्रूवाला ने बनाई है और इसकी शूटिंग लंदन, दिल्ली और मुंबई में होनी है.

पढ़ें : मनोज वाजपेयी ने अपने क्राइम जर्नलिस्ट किरदार के अनुभव को किया साझा

काम को लेकर बात करें तो बाजपेयी 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगे. यह सीजन इसी साल गर्मियों में रिलीज होगी. वैसे इस सीरीज को जल्दी रिलीज होना था, लेकिन अज्ञात कारणों से इसकी रिलीज टाल दी गई है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details