मुंबई : मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने अब तक के करियर में जितनी भी इज्जत कमाई है, उसका श्रेय वह साल 1998 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' को देना चाहते हैं. फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर भीखू म्हात्रे के किरदार को निभाया था, जिसने उन्हें रातोंरात चर्चा में ला दिया था.
बाजपेयी ने कहा, ''सत्या' को न केवल एक गैंगस्टर मूवी बल्कि एक कल्ट मूवी के तौर पर भी याद किया जाता है. इसे जिस मकसद से बनाया गया, उसे इसने पूरा किया. इसने अपनी बात अच्छे से रखी. यह उन फिल्मों में से एक है, जहां हम गैंगस्टर को एक इंसान के तौर पर देखते हैं और दर्शकों को यही बात अच्छी लगी.'