दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्मों में डांस एक्सप्लोर करना चाहते हैं मनोज वाजपेयी - दिलजीत दोसांझ

मनोज वाजपेयी ने कहा वह डांस के कोई बड़े दीवाने नहीं हैं लेकिन वह बुरा नहीं मानते जब इसके माध्यम से कहानी कहने में सुविधा मिलती है.

Manoj Bajpayee: I would have liked to explore dance more in the movies
मनोज वाजपेयी चाहते हैं फिल्मों में डांस एक्सप्लोर करना

By

Published : Oct 27, 2020, 10:56 PM IST

मुंबई :अभिनेता मनोज वाजपेयी ने अपने अभिनय कौशल से कई लोगों को प्रभावित किया है. अब वह फिल्मों में अधिक डांस एक्सप्लोर करना चाहते हैं. बाजपेयी अपनी आगामी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' के गीत 'बसंती' में एक लंबे समय के बाद कैमरे के सामने थिरकते देखे गए हैं.

मनोज ने कहा, "मैं और फिल्मों में ज्यादा डांस एक्सप्लोर करना पसंद करूंगा, लेकिन मेरी पसंद की फिल्मों में इसकी गुंजाइश कम थी. मैने 'बसंती' की आकर्षक बीट्स पर डांस करके खुब इन्जॉय किया.

उन्होंने कहा, "मैं डांस का कोई बड़ा दीवाना नहीं हूं, लेकिन मैं बुरा नहीं मानता जब इसके माध्यम से कहानी कहने में सुविधा मिलती है, तो कुल मिलाकर मेरे लिए ये समय काफी अच्छा था.उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दिए गए इस छोटे से सरप्राइज का लोग आनंद लेंगे.

हाल ही में मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख की फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' का ट्रेलर रिलीज हुआ था.

पढ़ें:'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीजन 2 को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला अवार्ड

फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और स्टोरी शोखी बनर्जी ने लिखी है. स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रोहन शंकर के हैं. फिल्म में संगीत जावेद मोहसीन का है. लिरिक्स दानिश सबरी, कुणाल वर्मा, अक्षय शिंदे और मेल्लो डी के हैं.

फ़िल्म की कहानी 1990 के दशक के इर्द-गिर्द घूमेगी. ये उस दौर की कहानी है जब सोशल मीडिया और मोबाइल फोन नहीं होते थे.

इनपुट- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details