दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मनोज ने किया खुलासा, '1971' की शूटिंग के दौरान गंवाने वाले थे जान - 1971 की शूटिंग मरते मरते बचे मनोज

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने बुधवार को दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी अपनी फिल्म '1971' के अनुभवों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है. 13 साल पहले यह फिल्म नौ मार्च को रिलीज हुई थी. बीते दिन मनोज ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा याद किया और बताया कि वह शूटिंग के दौरान दो बार बाल-बाल बचे थे.

Manoj Bajpayee film 1971 shooting
Manoj Bajpayee film 1971 shooting

By

Published : Mar 12, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:11 AM IST

मुंबई: अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि 2007 में रिलीज हुई फिल्म '1971' की शूटिंग के दौरान दो बार वह बाल-बाल बचे थे.

बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ हुई घटनाओं को याद करते हुए बताया जब वह मनाली शूटिंग करने गए थे तब तेज सर्दियों के दौरान लगभग दो बार वह अपनी जान गंवाने से बचे.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, "फिल्म की कुछ यादें आपको छोड़ती नहीं हैं! '1971' वह फिल्म है. 2 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता !! अत्यधिक सर्दी में मनाली में बिताए हर एक पल को प्यार किया. . जहां लगभग मेरी जान चली गई थी.. मैं उन 60 दिनों के फिल्मांकन को नहीं भूल सकता हूं."

इस पोस्ट पर उनके प्रशंसकों ने प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि इस फिल्म में सभी एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अभिनय किया था.

एक प्रशंसक ने कहा, "पिछले साल ही 1971 देखने का मौका मिला। इट वास ग्रेट."

दूसरे ने कहा, "मैंने अभी तक इसे क्यों नहीं देखा था? फिल्म 'एपिक' लग रही है."

वहीं अन्य यूजर ने कहा, "सर यह मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. मुझे यह दिल से पसंद है. यू आर द बेस्ट..फिल्म में डायलॉग भी कमाल के हैं." फिल्म के डायलॉग की नकल करते हुए उसने आगे कहा, "दिल्ली के पास एक गांव है, गुड़-गांव.

फिल्म '1971' का निर्देशन अमृत सागर ने किया. इसमें मनोज बाजपेयी, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, दीपक डोबरियाल, मानव कौल, कुमुद मिश्रा अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में हुई जंग के बाद भारतीय सैनिकों के युद्धबंदी बनाए जाने की सच्ची कहानी पर आधारित है.

Read More:'द फैमिली मेन 2' की शूटिंग हुई खत्म, टीम ने मनाया जश्न

बता दें कि कुछ समय पहले ही मनोज ने वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया. इस वेब सीरीज को पसंद भी किया गया. जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Mar 12, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details