मुंबई: अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि 2007 में रिलीज हुई फिल्म '1971' की शूटिंग के दौरान दो बार वह बाल-बाल बचे थे.
बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ हुई घटनाओं को याद करते हुए बताया जब वह मनाली शूटिंग करने गए थे तब तेज सर्दियों के दौरान लगभग दो बार वह अपनी जान गंवाने से बचे.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, "फिल्म की कुछ यादें आपको छोड़ती नहीं हैं! '1971' वह फिल्म है. 2 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता !! अत्यधिक सर्दी में मनाली में बिताए हर एक पल को प्यार किया. . जहां लगभग मेरी जान चली गई थी.. मैं उन 60 दिनों के फिल्मांकन को नहीं भूल सकता हूं."
इस पोस्ट पर उनके प्रशंसकों ने प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि इस फिल्म में सभी एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अभिनय किया था.
एक प्रशंसक ने कहा, "पिछले साल ही 1971 देखने का मौका मिला। इट वास ग्रेट."
दूसरे ने कहा, "मैंने अभी तक इसे क्यों नहीं देखा था? फिल्म 'एपिक' लग रही है."
वहीं अन्य यूजर ने कहा, "सर यह मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. मुझे यह दिल से पसंद है. यू आर द बेस्ट..फिल्म में डायलॉग भी कमाल के हैं." फिल्म के डायलॉग की नकल करते हुए उसने आगे कहा, "दिल्ली के पास एक गांव है, गुड़-गांव.