दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भारत और नेपाल के बीच कालापानी और लिपुलेख विवाद पर मनीषा ने दिया यह रिएक्शन - Manisha koirala supports the Nepal government

भारत और नेपाल के बीच कालापानी और लिपुलेख को लेकर चल रहे विवाद पर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने नेपाल की सरकार द्वारा कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए उनके कदम का समर्थन किया.

Manisha koirala supports the Nepal government decision of showing kalapani and lipulekh in the country
भारत और नेपाल के बीच कालापानी और लिपुलेख विवाद पर मनीषा ने दिया यह रिएक्शन

By

Published : May 20, 2020, 2:23 PM IST

मुंबई : कालापानी और लिपुलेख को लेकर पिछले कुछ समय से भारत और नेपाल के बीचविवाद चल रहा है, जो शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा.

इस विवाद पर अब नेपाल से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला का रिएक्शन भी सामने आया है.

दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ, जब नवंबर 2019 में, भारत के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नए नक्शे में कालापानी क्षेत्र को शामिल किया गया था जिस पर नेपाल अपना दावा करता रहा है. इस कदम से नेपाल की सरकार नाराज हो गई थी.

साथ ही जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कैलाश मानसरोवर जाने के लिए 80 किलोमीटर लम्बी सड़क का उद्घाटन किया था जो लिपुलेख दर्रे पर समाप्त होती है, जिस पर नेपाल सरकार द्वारा आपत्ति जताई गई थी. तभी से यह विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

इस पर मनीषा ने अपना रिएक्शन देते हुए कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए नेपाल की सरकार के कदम का समर्थन किया है.

मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें नेपाल के ऑफिशियल नक्शे में कालापानी और लिपुलेख जैसे दो विवादित क्षेत्रों को शामिल करने की जानकारी दी गई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारे छोटे से देश का गौरव रखने के लिए शुक्रिया. मैं सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं.'

पढ़ें- फरहान ने कामा अस्पताल को भेजे पीपीई किट्स, ट्विटर पर दी जानकारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीषा कोइरालापिछले कुछ समय से फिल्मों में थोड़ी एक्टिव हुई हैं. उन्होंने राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर की मां का रोल निभाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details