दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कालापानी-लिपुलेख मामले पर नेपाल का समर्थन करने पर ट्रोल हुईं मनीषा कोइराला - मनीषा कोइराला नेपाल सरकार समर्थन

नेपाली मूल की बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मनीषा कोइराला ने नेपाल सरकार द्वारा जारी उस ऑफिशियल नक्शे का समर्थन किया, जिसमें कालापानी और लिपुलेख जैसे दो विवादित क्षेत्रों को शामिल करने की जानकारी दी गई थी. लेकिन मनीषा का यह टवीट ज्यादातर भारतीयों को पसंद नहीं आया और अभिनेत्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.

Manisha gets trolled for supporting Nepal's new map
Manisha gets trolled for supporting Nepal's new map

By

Published : May 21, 2020, 4:26 PM IST

मुंबई : भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख और कालापानी मामले पर नेपाली मूल की बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी अपनी राय रखते हुए ट्वीट किया. उन्होंने नेपाल सरकार द्वारा जारी उस ऑफिशियल नक्शे का समर्थन किया, जिसमें कालापानी और लिपुलेख जैसे दो विवादित क्षेत्रों को शामिल करने की जानकारी दी गई थी.

हालांकि उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है. मनीषा का यह ट्वीट उनके अधिकतर भारतीय फैंस को अच्छा नहीं लगा और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.

दरअसल, लिपुलेख और कालापानी को लेकर विवाद पर विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, जिस पर मनीषा ने ट्वीट करते हुए कहा, हमारे छोटे से देश का गौरव रखने के लिए शुक्रिया. मैं सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं.

सोशल मीडिया पर विवाद इसी ट्वीट के बाद शुरू हुआ. एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तानियों के बाद अब नेपालियों ने भारत को नीचा दिखाकर बॉलीवुड को उसकी जगह दिखा दी है, हमारे राष्ट्र की अखंडता को लेकर भारतीय कलाकारों की ओर से कोई बयान आया? नहीं.

एक अन्य यूजर ने उन्हें गद्दार बताते हुए कहा- गद्दार! गलती काजोल की है. इसको गुप्त में निबटा दिया होता तो आज हमें ये दिन देखना नहीं पड़ता. इतनी सारे अवसर मिले थे 3 घंटे में, सब बर्बाद कर दिए.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मनीषा आपको शर्म नहीं है, आपको भारत छोड़ देना चाहिए.

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया और लिखा- मनीषा बेटा चाहे 'दिल से' सोचो या 'मन' से लेकिन अगर 'लज्जा' हैं तो 'खामोशी' दिखाओ और पॉलिटिक्स 'सौदागर' मत बनों. अपनी चाइना के साथ वाली 'एक छोटी सी लव स्टीरी' को 'गुप्त' रखो, नहीं तो बॉम्बे में रहकर जो कमाया है, वहां से 'कच्चे धागे' टूट जाएंगे.

बता दें कि नेपाली नागरिकता रखने वाली मनीषा कोइराला बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. नेपाल के राज-परिवार से संबंध रखने वाली मनीषा लगभग 30 साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. मनीषा आखरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म मस्का में नजर आईं थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details