मुंबई : भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख और कालापानी मामले पर नेपाली मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी अपनी राय रखते हुए ट्वीट किया. उन्होंने नेपाल सरकार द्वारा जारी उस ऑफिशियल नक्शे का समर्थन किया, जिसमें कालापानी और लिपुलेख जैसे दो विवादित क्षेत्रों को शामिल करने की जानकारी दी गई थी.
हालांकि उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है. मनीषा का यह ट्वीट उनके अधिकतर भारतीय फैंस को अच्छा नहीं लगा और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.
दरअसल, लिपुलेख और कालापानी को लेकर विवाद पर विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, जिस पर मनीषा ने ट्वीट करते हुए कहा, हमारे छोटे से देश का गौरव रखने के लिए शुक्रिया. मैं सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं.
सोशल मीडिया पर विवाद इसी ट्वीट के बाद शुरू हुआ. एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तानियों के बाद अब नेपालियों ने भारत को नीचा दिखाकर बॉलीवुड को उसकी जगह दिखा दी है, हमारे राष्ट्र की अखंडता को लेकर भारतीय कलाकारों की ओर से कोई बयान आया? नहीं.