दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मनीष गुप्ता करेंगे 2 सस्पेंस फिल्मों का निर्देशन - मनीष गुप्ता निर्माता विकी रजनी

निर्माता विकी रजनी ने गुप्ता को दो फिल्मों का निर्देशन करने के लिए साइन किया है. वह मनीष द्वारा लिखे 'सेक्शन 375' की कहानी, पटकथा और संवादों से बेहद प्रभावित हुए.

Manish Gupta two suspense films

By

Published : Nov 11, 2019, 3:07 PM IST

मुंबई: समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'सेक्शन 375' की पटकथा लिखने के बाद निर्देशक-लेखक मनीष गुप्ता सच्ची घटनाओं पर आधारित दो सस्पेंस फिल्मों का निर्देशन करेंगे.

'टेबल नंबर 21', 'फोबिया' और 'मुन्ना माइकल' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्माता विकी रजनी ने गुप्ता को दो फिल्मों का निर्देशन करने के लिए साइन किया है.

गुप्ता ने कहा, "विकी एक युवा, ऊर्जावान और दूरदर्शी निमार्ता हैं और अगले दो वर्षों के लिए दिलचस्प प्रोजेक्ट्स कतार में है. मैं लंबे समय के लिए उनके साथ जुड़ रहा हूं. हमारी दोनों फिल्में दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी बनाएंगी. एक मर्डर मिस्ट्री है और दूसरी लीगल ड्रामा फ्रेंचाइजी है."

वहीं, रजनी ने कहा कि वह मनीष द्वारा लिखे 'सेक्शन 375' की कहानी, पटकथा और संवादों से बेहद प्रभावित हुए. निर्माता ने कहा कि उन्होंने मनीष निर्देशित 'रहस्य' देखी और उन्हें अहसास हुआ कि सस्पेंस फिल्मों के मामले में मनीष मास्टर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details